पुणे। बीते शनिवार रात महाराष्ट्र के पुणे शहर में पोर्श कार हादसे में दो लोगों को रौंदने के मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. पेश से बिल्डर आरोपी के पिता को पुणे पुलिस ने महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पहले विशाल अग्रवाल को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन आई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार हादसे के बाद से गिरफ्तारी की डर से आरोपी का पिता फरार हो गया था. उसे डर था कि मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है.
वहीं इससे पहले पुलिस ने हादसे में दो लोगों को तेज रफ्तार पोर्श कार से रौंदकर मारने को लेकर नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसे कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उसे जमानत मिल गई. हालांकि नाबालिग आरोपी को जमानत मिलने पर मृतक के परिवार वाले काफी गुस्से में हैं. उनकी मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.