नई दिल्ली. यूक्रेन के बॉक्सर ओलेक्सांद्र उस्यक 25 सालों में पहले निर्विवाद हैवीवेट चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने ब्रिटेन के मुक्केबाज टाइसन फ्यूरी को मात दी . सउदी अरब की राजधानी रियाद में यह मुकाबला खेला गया. 12 राउंड के इस मैच में फ्यूरी विपक्षी मुक्केबाज पर हावी रहे. ब्रिटेन के फ्यूरी ने मुकाबले की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की लेकिन उस्यक ने धीरे धीरे मोर्चा संभाला और नौंवे राउंड से पहले वह करियर के पहले हार से बच गए.
ओलेक्सांद्र उस्यक अभी तक अपराजित रहे हैं. वह मुहम्मद अली, जोए लुइस और माइक टाइसन के क्लब में शामिल हो गए जो हैवीवेट में निर्विवाद चैंपियन रहे. साल 2000 के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले बॉक्सर हैं. इस जीत से उस्यक बेहद खुश हैं. उन्होंने जीत के बाद कहा कि यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि है. बकौल उस्यक, ‘ यह मेरे लिए, मेरी फैमिली के लिए और मेरे देश के लिए बड़ा मौका है. 37 साल के उस्यक ने रूसी आक्रमण के समय एक सैनिक के रूप में भी देश की सेवा की है.