शिलचर- हिंदी भवन में मुल्क चलो आंदोलन समिति द्वारा मुल्क चलो आंदोलन की 103 वीं वर्षगांठ मंगलाचरण के साथ शहीद वेदी पर दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ माल्यार्पण किया गया बारी बारी से सभी अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। मंच पर श्रमिक नेता एवं पुर्व लखीपुर के विधायक राजदीप ग्वाला डा सुजीत कुमार तिवारी एवं दीवाकर राय दोनों वक्ता, महावीर प्रसाद जैन अवधेश कुमार सिंह राज कुमार दुबे श्रीमती अनुश्री देवी विधान सिन्हा एवं परमेश्वर लाल काबरा को बराक हिंदी साहित्य समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उतरीय से सम्मानित किया। कुशल संचालन समाजसेवी प्रदीप कुमार कुर्मी ने किया। युगल किशोर त्रिपाठी ने सभी व्यवस्था की। जिसकी प्रशंसा सभी अतिथियों ने की। जलपान एवं रात्रि भोज के लिए सभी अतिथियों के लिए व्यवस्था की गई। सभी वक्ताओं ने अपने व्यक्तव्य में इस दर्दनाक घटना के बारे में विचार प्रकट किए। बराक चाय श्रमिक संगठन के महासचिव राजदीप ग्वाला ने कहा कि श्रमिक संगठन में शहीद वेदी बनाने तथा इस दर्दनाक घटना पर यथाशीघ्र एक पुस्तक प्रस्तुत की जायेगी। कार्यक्रम शाम को छह बजे शुरू हुआ जिसमें दूर दूर से चाय बागानों से लोग आये। कछार करीमगंज एवं हेलाकांडी से भी आमंत्रित अतिथि आये।




















