काछाड़ में फिर से कोरोना का कहर शुरू हो गया। लगभग 3 महीने पश्चात एक बार फिर से काछाड़ में कोविड-19 संक्रमण तेजी से अपना प्रभाव फैलाने लगा है। आज काछाड़ में 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शिलचर लिंक रोड निवासी एक 56 वर्षीय कोविड-19 मरीज की मृत्यु हो गई। कोविड से काछाड़ में अब तक 39 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव संख्या 11545 हो गई। अभी 32 पाज़िटिव मरीजों की चिकित्सा चल रही है। जिसमें 7 मेडिकल कॉलेज में और 25 होम आइसोलेशन में है। अब तक होम आइसोलेशन में 5528 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिनमें से 5503 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके है। अबतक 11475 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के मीडिया एक्सपर्ट सुमन चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। एयरपोर्ट पर नेगेटिव रिपोर्ट चेक की जा रही है। रेलवे और आईएसबीटी पर रेंडम स्क्रीनिंग की जाएगी। आज से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 टेस्ट 3 दिन के लिए शुरू किया जा रहा है। अभी लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की योजना है ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करके, मरीजों को ट्रैप किया जाए और फिर उनका ट्रीटमेंट किया जाए। अभी टेस्ट, ट्रैप व ट्रीट के आधार पर कोविड-19 से संग्राम किया जाएगा।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- April 10, 2021
- 9:24 am
- No Comments
काछाड़ में कोरोना का कहर फिर से शुरू, 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, एक की मौत
Share this post: