143 Views
सिलचर, 22 मई:- सशस्त्र बलों के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए 27 मई को सुबह 11 बजे कछार के जिला आयुक्त कार्यालय के पुराने सम्मेलन हॉल में “तीसरी सैनिक बंधु सभा” आयोजित की जाएगी। कछार के उपायुक्त और जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष की अध्यक्षता में। जिले के सभी सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों (सेना/नौसेना एवं वायु सेना) एवं उनकी विधवाओं/परिवारों से इस बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। उक्त बैठक में भाग लेने हेतु 9589111637 एवं 8461811637 पर सम्पर्क करने का अनुरोध किया गया है।




















