गुवाहाटी, 10 अप्रैल (हि.स.)। असम के शिक्षा, वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री तथा नेडा के संयोजक डॉ हिमंत विश्वशर्मा छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले में शहीद हुए राज्य के दो वीर शहीदों के घर पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
डॉ विश्वशर्मा शनिवार को बरपेटा जिलांतर्गत बजाली के भारेगांव निवासी शहीद दिलीप कुमार दास के घर पहुंचकर शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त किया। साथ उन्होंने शहीद के परिजनों से चर्चा करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने शहीद के माता-पिता, पत्नी और भाई से भी कुछ देर तक बातचीत की। मंत्री डॉ विश्वशर्मा के साथ सांसद पल्लव लोचन दास भी मौजूद थे।
शुक्रवार को ग्वालपारा जिला के दुधनै इलाके के निवासी वीर शहीद बबलू राभा के घर पर भी डॉ विश्वशर्मा पहुंचकर शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया था। बबलू के परिजनों से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।