फॉलो करें

बड़ाहापजान में कलवार समाज ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित।

74 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 23 मई:बड़ाहापजान में कलवार समाज द्वारा अपने स्वजातीय कलवार समाज के मेधावी विद्यार्थियों का अभिनन्दन किए जाने से समाज के युवाओं में हर्ष व्याप्त है । जानकारी के अनुसार हाल ही में दशवी एवं बारहवीं की परीक्षा में सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होने वाले कलवार समाज के विधार्थियों का अभिनन्दन किया गया । इस अवसर पर कलवार समाज के काफी संख्या में पुरूष महिलाओं के साथ-साथ कलवार समाज के बच्चे भी उपस्थित थे । बड़ाहापजान स्थित धर्म प्रभा भवन में आयोजित उक्त अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता बड़ाहापजान कलवार समाज की अध्यक्षा सुनीता जायसवाल ने की वहीं संचालन सचिव संजु गुप्ता ने किया । समारोह में अमन गुप्ता, इशिता गुप्ता, शालोनी जायसवाल, सुप्रीया गुप्ता, राज गुप्ता एवं सालोनी को हायर सेकंडरी में सफलता प्राप्त करने के लिए अभिनंदन किया गया वही महक कुमारी, गौरव गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, अंजली गुप्ता, शोम्य गुप्ता, सन्नी गुप्ता, माही गुप्ता एवं आकाश  आर के जायसवाल को दशवी की परीक्षा में सफलता के लिए अभिनंदन किया गया। सभी कलवार समाज के मेधावी विद्यार्थियों को फुलाम गामोच्छा एवं अभिनन्दन पत्र प्रदान किया गया ।  इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पिंकी गुप्ता, सदस्य प्रभा जायसवाल, पुनम गुप्ता एवं अर्चना गुप्ता सहित सचिदानंद गुप्ता, सुरेश प्रसाद, लाल बाबु गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अनुराग गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, सिंटु गुप्ता, भरत गुप्ता इत्यादि के अलावा भी काफी लोग उपस्थित थे ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल