फॉलो करें

तिनसुकिया जिला के टोगंना चाय बागान में हैजा से नही हुई है किसी श्रमिक की मौत-जिला आयुक्त

72 Views
तिनसुकिया,24 मई- तिनसुकिया जिला आयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए विगत सप्ताह तिनसुकिया जिले के काकोपथार टोंगनागांव चाय बागान में हैजा से 11 श्रमिकों की कथित मौत की खबर का खंडन करते हुये जिला आयुक्त ने कहा की किसी भी श्रमिक की मौत हैजा से नही हुई है बल्कि अन्य बीमारियों में कारण उनकी मौत हुई है।उन्होंने बताया कि जो खबरे सामने आ रही है वह सही नहीं है।उन्होंने कहा कि इसकी खबर मिलने के बाद उन्होंने एक टीम इस मामले की जांच के लिए भेजा था।जिसके बाद लोवहाल स्थित आईसीएमआर में सैम्पल की जांच किये जाने गया और जो रिपोर्ट सामने आई है उसमे कही भी हैजा का लक्षण नही पाया गया है। जो आईसीएमआर में जांच के बाद रिपोर्ट सामने आई उसके अनुसार जिन लोगों मौत हुई है वह हैजा से बिलकुल ही नही हुई है।उन्होंने कहा जिनकी मौत कलरा से होने की खबरें कथित तौर पर सामने आई है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है। कारण रिपोर्ट में किसी भी व्यक्ति का मौत हैजा से होने की कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है।
 उन्होंने कहा कि 12 मई को डायरिया से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत की खबर मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी टीम को भेज कर उपयुक्त व्यवस्था की गई।वही दूसरी ओर 11 श्रमिको की मौत की खबर फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मृत व्यक्ति के प्रत्येक परिवार के पास गई और उनकी मौत का कारण जानने के लिए गहन जानकारी जुटाई।जिसमे 11 में से नौ की मृत्यु उच्च रक्तचाप,यकृत रोग, गैस्ट्रिक और अन्य कारणों से होने के जबकि केवल दो की आंशिक डायरिया  हुई थी कि बात जिला आयुक्त ने कही।वही उन्होंने बताया कि  चाय बागान क्षेत्रों में काम करने वाली आशा कर्मियों को भी इस मामले पर ध्यान देने का निर्देश दिए जाने में साथ ही  प्रत्येक आशा कर्मियों के हाथों में डिजिटल प्रेशर किट उपलब्ध कराने और रक्तचाप की जांच कर सके।वही उन्होंने कहा कि उक्त अंचल में  अवैध शराब कारोबार के ऊपर कठोर करवाई किये जाने का निर्देश दिया गया है।वही जिला आयुक्त ने प्रेस वार्ता में बताया कि स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष शिविरों की भी व्यवस्था की है।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की  किसी भी संक्रामक रोग के बारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 6900911465 पर संपर्क कर सकते है।वही जिला आयुक्त ने लोगों से इन दिनों बढ़ती गर्मी के कारण खुद को स्वस्थ रखने के लिए खाने में सावधानी बरतने का भी आग्रह किया।इस पत्रकार वार्ता में जिला आयुक्त स्वप्निल पाल के अलावे अतिरिक्त जिला आयुक्त (स्वास्थ्य) चिन्मय पाठक और संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जयंत भट्टाचार्य मौजूद थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल