51 Views
कोकराझाड़ 25 मई। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, रानीगुली के बाह्य सीमा चौकी टुकड़ाबस्ती को मिली गुप्त सूचना के आधार पर भारत-भूटान पिलर संख्या-166/2 से लगभग 8 किलोमीटर भारत की ओर सीमा चौकी टुकड़ाबस्ती व वन विभाग रूनीखाता की संयुक्त टीम के द्वारा कुशुमदिशा फॉरेस्ट एरिया में सर्च अभियान चलाया गया, इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से इमारती लकड़ी काट कर जंगल में ही रखे पाये गए। कटी हुई लकड़ी को जब्त किया गया, जो कि लगभग 360 सी०एफ०टी० थी। जब्त किये गये लकड़ी का वन विभाग रूनीखाता को अग्रिम कार्यवाही हेतू सूपुर्द कर दिया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लगातार भारत-भूटान सीमा पर भारतीय वन क्षेत्रों में गस्ती एवं चौकसी के कारण तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई है।