फॉलो करें

सैनिकों ने मल्टी लेयर फार्मिंग के जनक आकाश चौरसिया से गौवंश आधारित जैविक खेती सीखी

112 Views
भोपाल 27 मई: मध्य प्रदेश सागर में युवा कृषि वैज्ञानिक अनुसंधान कर्ता आकाश चौरसिया जी ने  25 मई 2024 को एक दिवसीय प्रैक्टिकल क्लास कराया। सेना के जवानों को  प्राकृतिक जैविक एक साथ चार पांच फसलें प्राप्त (मल्टीलेयर फार्मिंग) करने का एक दिवसीय प्रशिक्षण  दिनांक 25 मई 2024 को सेना के 50 से अधिक पेन्सनर जवान और ऑफिसर शामिल हुए । जवानों को मल्टीलेयर कृषि एवं प्राकृतिक खेती के सूत्र विस्तार से समझाये। रिटायरमेंट के बाद खेती को कैसे व्यावसायिक रूप में किया जाये हर एक मॉडल व्योहारिक रूप से समझाया। जवानों को देशी बीजों के बारे में भी बताया गया उनकी गुणवत्ता और उनके फायदे भी बताये गये। जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन का संरक्षण संवर्धन जरूरी है मानव जीवन में बताया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल