87 Views
गौहाटी 27 मई: भारत विकास परिषद असम प्रांत समिति द्वारा प्रकृति पर्यावरण प्रदूषण बचाने हेतु एक सेमिनार का कार्यक्रम असम इंजीनियरिंग कॉलेज झालुकबाड़ी में किया गया जिसमें कल्याण कलिता असम आयुर्वैदिक कॉलेज के प्रिंसिपल, मुख्य अतिथि के रूप में वाइस चांसलर डॉक्टर जी.डी.शर्मा,मेघालय यूनिवर्सिटी एवं असम मेडिकल डिपार्टमेंट के हेड डॉ देव इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
भारतीय संस्कृति में प्रकृति एवं पर्यावरण को विशेष महत्व दिया गया है जो हरी चादर के रूप में वृक्ष इस धरा के श्रृंगार करते हैं जो किसी भी स्थान के प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाते हैं हमारे जीवन में वृक्ष को भी विशेष महत्व दिया गया है
कल्याण कलिता जी ने बताया कि हर व्यक्ति द्वारा दो-दो पौधे लगाने पर विशेष बल दिया बताया कि आज की भीषण गर्मी वृक्षों व वनों के कटने से ही आई है इसलिए अगर धरा को बचाना है तो वृक्षारोपण करना ही होगा इसके बाद हॉस्टल में परिषद के सभी सदस्यों ने पोधे लगाये।
इस कार्यक्रम में परिषद के असम प्रांत के अध्यक्ष संतलाल मित्तल,विमल कुमार अग्रवाल,मध्य गुवाहाटी शाखा के सचिव अभय घोषाल कमलेश गोयल,वरुण कुमार सेन,पार्थो दत्त,प्रमोद कुमार, भंवरलाल अग्रवाल, तनसुख राठी,धर्मराज जोशी विश्वजीत दे तथा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे मीडिया प्रमुख तनसुख राठी ने प्रेस जानकारी दी।