63 Views
धुबड़ी (असम), धुबड़ी जिले के बिलासीपारा इलाके में तूफान की वजह से एक बड़ा पेड़ गिर गया। जिसकी वजह से एक छात्र की मौके पर पर ही मौत हो गई। जबकि, मृत छात्र की मां समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि तूफान की वजह से ऑटो रिक्शा के ऊपर एक पेड़ के गिर जाने की वजह से शंकरदेव शिशु और विद्या निकेतन के पहली कक्षा में पढ़ने वाले छात्र शिवम बर्मन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को लेकर इलाके में मातम का माहौल व्याप्त है।
घायलों में शिवम बर्मन की मां भी शामिल है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृत छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।