फॉलो करें

भारी बारिश के बाद अब बाढ़ का खतरा, उमरांग्सू खांनदांग बांध के सात गेट खोले गये

69 Views

कार्बी आंगलोंग (असम), 29 मई  । चक्रवात रेमल के चलते राज्य में लगातार हो रही बारिश के बाद अब कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बन गया है। कारण कार्बी आंगलोंग जिलांतर्गत कार्बी लांग्पी पनबिजली परियोजना के उमरांग्सू खांनदांग बांध के सात गेट खोल देने से निचले इलाके के ग्रामीणों में बाढ़ की आशंका को लेकर भय बना हुआ है।

राज्य में लगातार हो रही बारिश के बाद कार्बी लांग्पी पनबिजली परियोजना के उमरांग्सू खांनदांग बांध के सात गेट खोल दिए गए हैं। जिसके चलते मंगलवार की रात से ही कपिली नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कपिली नदी के किनारे रहने वाले लोग बाढ़ की आशंका को लेकर डरे हुए हैं। इस बीच, पश्चिम कार्बी आंगलोंग के खेरनी के दासबस्ती गांव के खेतों के साथ ही एक परिवार के घर में भी लगातार पानी घुस रहा है।ग्रामीण बाढ़ की आशंका को लेकर चिंतित हैं। इस बीच नदी-सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों ने खेरनी-डोंकामोकाम लिंक रोड पर कलंग नदी पर स्थित लकड़ी के कमजोर पुल और तेलहर में बाई-रोड को बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सड़क पर यातायात रोकने का आदेश दिया गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल