चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर २९ मई : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का दिवान चाय बगान नाचघर में अगले ३१ मई को बराक घाटी चाय जनगोष्ठी उन्नयन समिति के प्रबंधन में,मुल्क चलो आंदोलन के शहीदों के १०३ वर्ष पुर्ती के उपलक्ष्य में एक विचार विमर्श सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दिन के सभा में मैट्रिक और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थीओं को स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद राय स्मारक मानपत्र प्रदान किया जाएगा। बराक घाटी चाय जनगोष्ठी उन्नयन समिति के प्रबंधन के तहत, सन २०२४ में मैट्रिक और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थीओं को क्षेत्र के विधायक कौशिक राय के स्वर्गीय पिता कृष्ण प्रसाद राय मानपत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा। एक भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत अगले ३१ मई शुक्रवार को दिवान चाय बगान नाचघर में दोपहर ११:०० बजे से प्रारंभ होकर अंत तक चलता रहेगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पाथरकांदी क्षेत्र के विधायक कृष्णेन्दु पाल , तथा लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कौशिक राय, नेहरू कालेज के प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती, डॉ सुजीत तिवारी, हिमाशीष पुरकायस्थ, अखिलेश तिवारी, रुपराज दे सहित घाटी के चाय संगठनों के वरिष्ठ कार्यकर्ता विशेष अतिथि का आसन अलंकृत करेंगे। उक्त समिति ने बराक घाटी के प्रत्येक चाय बागान एवं चाय समुदाय समुदाय से उत्तीर्ण छात्रों से अनुरोध किया है कि वे ३१ मई शुक्रवार को कार्यक्रम चाय बागान के उज्जवल भविष्य के लिए समय पर उपस्थित हों।





















