फॉलो करें

विश्वनाथ के कुमलिया में नेपाली संस्कृति सुरक्षा परिषद का पुरोहित सम्मेलन संपन्न।। वर्तमान में युवतियों को समाज में सारंखलित करने के लिए जोर दिया रेणु गौतम भंडारी ने।।

136 Views

विश्वनाथ 29  मई।। विश्वनाथ जिले के कुमलियां के श्री श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में नेपाली संस्कृति सुरक्षा परिषद के पुरोहित सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमे असम के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ो पुरोहितों की उपस्थिति में सम्मेलन आयोजित किया गया नेपाली  संस्कृति सुरक्षा परिषद  के संगठन संपादक गुरुजी फनिंदर गौतम जी की  संचालन सभा में मुख्य अतिथि नेपाली संस्कृति सुरक्षा परिषद पुरोहित सम्मेलन के अध्यक्ष गुरुजी देव नायक अधिकारी उपस्थित थे आमंत्रित अतिथि नेपाली संस्कृति सुरक्षा परिषद के पूर्वोत्तर भारत के सयोजक मोती कुमार नेवार के साथ कार्यकारी अध्यक्ष पुण्य बास्तोला ओर परिषद के सचिव वीरेंद्र कुमार राणा सहित बहुत से वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित थे उक्त पुरोहित सम्मेलन में का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में चल रहे पवित्र श्री मद्भागवत शिव पुराण सहित मांगलिक अनुष्ठानों के ऊपर विभिन्न विचार विमर्श हुवा  उक्त पुरोहित सम्मेलन के बाद  नेपाली संस्कृति सुरक्षा परिषद अंतर्गत आमा मंच की कार्यकारी अध्यक्ष रेणु गौतम भंडारी   युवतियों को एकत्रित करने वाले मंच पर विस्तार से प्रकाश डाला को वर्तमान  में लव जिहाद के बलि चढ़ी नाबालिग युवतियों को उद्धार  करवाना सहित वर्तमान समय में सभी संस्कारी धार्मिक भावनाओं को जागृति पैदा करने के साथ  भविष्य में एक सफल नारी होकर समाज को एकत्रित करने में अहम भूमिका निभाई जा सकती है साथ ही रेणु गौतम भंडारी ने कहा कि असम में विभिन्न हिस्सों में इस तरह के मातृ सम्मेलन युवती सम्मेलन आयोजित करके एकत्रित करने के लिए जागरूकता पैदा करना जरूरी है

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल