फॉलो करें

मेघालय शिक्षा समिति द्वारा पद्मश्री सिल्बी पासाह सम्मानित

59 Views

विद्या भारती से सम्बद्ध मेघालय शिक्षा समिति द्वारा श्री कांची कामकोटि विद्या भारती विद्यालय शिलांग में पद्मश्री सिल्बी पासाह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मेघालय की कला एवं संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रसार के क्षेत्र में विशेष कार्यों हेतु भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 में पद्मश्री से सिल्बी पासाह को सम्मानित किया गया। विद्या भारती द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ पवन तिवारी, मेघालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रिन्होमों सुंगोह एवं प्रांत मंत्री प्रो. सौमेन चक्रवर्ती, विशिष्ट व्यवसायी, जीवन राम मुंगी देवी गोयनका ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं मेघालय शिक्षा समिति के संरक्षक बिमल बजाज जी उपस्थित रहे। समारोह में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, छात्र एवं आचार्यों सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं स्थानीय ग्रामवासियों ने भाग लिया। सिल्बी पासाह ने मेघालय शिक्षा समिति एवं विद्या भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। रिन्होमों सुंगोह जी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ पवन जी ने उद्बोधन प्रदान किया। प्रांत मंत्री प्रो. सौमेन चक्रवर्ती द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल