85 Views
करीमगंज, 30 मई। करीमगंज जिले के विभिन्न हिस्सों में नदियों के बढ़ते जलस्तर से तटबंध बह गये। बदरपुर के कांदीग्राम इलाके में नदी में पानी इतना बढ़ गया कि एक झटके में बांध टूट गया। बराक नदी का पानी लोगों के घरों में घुस गया। इससे कई गांव जलमग्न हो गए। ज्ञात हो कि बराक और कुशियारा नदियों ने भयानक रूप धारण कर लिया है। दोनों नदियां खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही हैं। बदरपुर के उत्तरी कांदीग्राम में बराक नदी का तटबंध टूटने से 50 हजार लोग बेघर हो गए। राहत और बचाव कार्य में विभाग की अत्यधिक उदासीनता के कारण लोगों में असंतोष है।