फॉलो करें

Varanasi: शवों का लगा महाजाम, 300 पहुंची संख्या, 5-6 घंटे इंतजार के बाद आ रहा शवदाह का नंबर

139 Views

वाराणसी. वाराणसी के महाश्मशान मणिकर्णिका पर शवदाह के लिए महाजाम की स्थिति बन गई है. घाट से लेकर गलियों तक शव यात्रियों की भीड़ लगी हुई है. तीन दिनों में तापमान बढऩे के बाद शवदाह के लिए आने वालों की संख्या में पांच गुना का इजाफा हुआ है. गुरुवार की मध्य रात्रि में तो शवयात्रियों की भीड़ ऐसी उमड़ी की घाट से लकडिय़ां और पूजन सामग्री तक की किल्लत हो गई. बीती रात लगभग तीन सौ से अधिक शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

शुक्रवार की दोपहर तक मणिकर्णिका घाट पर शवदाह के लिए अनवरत कतार लगी रही. तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी के बाद मणिकर्णिका घाट पर बीती रात शवदाह करने वालों की लंबी लाइन लग गई थी. हालत यह हो गई कि मैदागिन के साथ ही भैंसासुर घाट से लेकर मणिकर्णिका तक शवयात्री ही नजर आ रहे थे.

जगह कम होने और भीड़ अधिक होने के कारण एक शव को जलाने के लिए पांच से छह घंटे का इंतजार करना पड़ रहा था और दूसरी ओर से शव यात्रियों के आने का सिलसिला भी बना हुआ है. मशान नाथ सेवा समिति के संजय गुप्ता ने बताया कि भीड़ बढ़ने के कारण पहली बार मणिकर्णिका घाट से शवों को हरिश्चंद्र घाट के लिए रवाना कर दिया गया.

महाश्मशान नाथ सेवा समिति के महामंत्री बिहारी लाल गुप्ता ने बताया कि गर्मी बढ़ने के कारण दो दिनों में शवदाह के लिए भीड़ का दबाव अचानक बढ़ गया है. बीती रात तो भीड़ अप्रत्याशित हो गई. मणिकर्णिका घाट की ओर जाने वाली गली में से हर दो मिनट में एक शव यात्रा गुजर रही थी.

घाट पर रहने वाले त्रिलोक नाथ भैरव ने बताया कि आम दिनों में शव यात्रियों की संख्या 50 से 60 होती है लेकिन बीती रात तीन सौ से अधिक शवयात्री घाट पर पहुंचे. आम दिनों की अपेक्षा पांच गुना अधिक संख्या बढ़ गई है. तापमान बढ़ने के कारण आसपास के जिलों में भी मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. डोम राजा ओम चौधरी ने बताया कि कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब अचानक शवदाह करने वालों की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ी है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल