फॉलो करें

Lok Sabha Election: 57 सीटों पर 10 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, चार जून को आएंगे नतीजे

90 Views

नई दिल्ली। लोकतंत्र के महापर्व के समापन की घड़ी आखिरकार आ ही गई। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर मतदान होगा। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है।इसके साथ ही अंतिम चरण में जिन अन्य राज्यों में चुनाव होगा, उनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड़, ओडिशा और चंड़ीगढ़ की सीट शामिल है। इसके साथ ही देश भर में ढाई महीने से अधिक समय से चल रहा यह चुनावी उत्सव भी समाप्त हो गया। वहीं इन चुनावों के नतीजे अब चार जून को आएंगे।

दस करोड़ से अधिक मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे

निर्वाचन आयोग के मुताबिक सातवें व अंतिम चरण के इस चुनाव में दस करोड़ से अधिक मतदाता हिस्सा लेंगे। इनमें करीब 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिला मतदाता और 3572 थर्ड जेंडर शामिल है। आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों के लिए 1.09 लाख मतदान केंद्र बनाए गए है। इसके साथ ही अंतिम चरण के इस चुनाव पर पैनी नजर रखने के लिए आयोग ने 172 विशेष पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की है। इनमें से 64 सामान्य, 32 पुलिस और 76 आय व्यय पर्यवेक्षक शामिल है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में अब तक छह चरणों में लोकसभा की 486 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। इन सभी सीटों पर प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में बंद हो गया है। लोकसभा चुनाव की ऐलान 16 मार्च को हुआ था। जबकि पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को हुआ था।

किस राज्यों की कितनी सीटों पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश-13, पंजाब-13, पश्चिम बंगाल-नौ, बिहार- आठ, ओडिशा-छह, हिमाचल प्रदेश- चार, झारखंड-तीन और चंडीगढ़- एक सीट शामिल है।

यह प्रमुख चहेरे है मैदान

सातवें और अंतिम चरण की 57 सीटों पर जो प्रमुख चेहरे मैदान में है, उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, मनीष तिवारी, कंगना रानौत, मीसा भारती, अभिषेक बनर्जी आदि शामिल है।

शाम साढ़े छह बजे के बाद आएंगे एक्जिट पोल

अंतिम चरण का चुनाव खत्म होने के बाद आने वाले एक्जिट पोल पर सभी निगाहें टिकी हुई है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि एक्जिट पोल एक जून को शाम साढ़े छह बजे के बाद ही घोषित किए जा सकेंगे। आयोग के मुताबिक यह इसलिए है क्योंकि अंतिम चरण के मतदान ही छह बजे तक होगा। ऐसे में कुछ जगहों पर भीड़ के चलते यह मतदान साढ़े छह बजे तक भी हो सकता है। ऐसे में एक्जिट पोल साढ़े छह बजे के बाद ही जारी किए जा सकेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल