फॉलो करें

राणी सती मंदिर में नवमी भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित

145 Views
शिलचर- मेहरपुर स्थित राणी सती मंदिर में धर्मपरायण रीता संजय अग्रवाल द्वारा नवमी भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया।रीता अग्रवाल ने बङी संख्या में पधारी महिलाओं को तिलक लगाकर तथा सुहाग पिटारी देकर सम्मानित किया। राणी सती मंदिर में श्रंगार किया गया तथा महिलाओं ने भजन कीर्तन कार्यक्रम के बाद आरती करते हुए प्रसाद वितरित किया या। सभी महिलाओं को जलपान कराने के बाद करबद्ध आभार व्यक्त किया जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में आकर आयोजन को सफल बनाया। श्री नारायणी सेवाधाम टृस्ट द्वारा भव्य मंदिरों का निर्माण करवाया जिसमें सभी सुविधा उपलब्ध है। ज्ञातव्य है कि मंदिर की भूमि धर्मपरायण सीतादेवी रतनलाल जालान द्वारा भेंट की गई। उक्त खबर बबीता अग्रवाल द्वारा प्रेषित की गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल