इतनी भयंकर गर्मी में लोकसभा के चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को बहुत बहुत साधुवाद। जब चार महीने पहले पता था। प्रधानमंत्री ने देश के स्वास्थ्य मंत्री एवं सबंधित विभागों के साथ बैठक करके लू एवं भयंकर गर्मी से निपटने के लिए सभी प्रबंध करने अस्पतालों में तैयारी करने के निर्देश दिए गए थे तो चुनाव आयोग को भी आज तक के सबसे लंबी अवधि के चुनाव को कम चरणों में तथा बीस दिन पहले ही संपन्न करवा लेना चाहिए था। इसमें काफी नेता वोटर एवं चुनावों में लगे अधिकारी कर्मचारियों के साथ सुरक्षा कर्मचारियों को भी भी काफी तकलीफ हुयी। पंजाब में सर्वाधिक गर्मी पङती है ऐसे राज्य में पहले ही चुनाव करवाने के लिए प्रबंध होने से वोटिंग भी अधिक होती जनता नेता एवं अन्य को तकलीफ नही होती। खैर उनकी व्यवस्था एवं अधिकार है इसलिए कोई टिप्पणी उचित नहीं है। इस बार जानलेवा गर्मी है जो जून तक तो पुर्व घोषणा के अनुसार पङेगी आगे भी बढ सकती है ऐसे में अपने परिवार के सदस्यों के बचाव के साथ साथ उन राहगीरों गरीब मजदूरों को ठंडा पानी पिलाने के लिए अधिक नहीं तो अपनी अपनी दुकानों के सामने प्रबंध करें। यह धर्म नहीं बल्कि सामाजिक दायित्व भी सबका है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 2, 2024
- 11:23 am
- No Comments
भंयकर गर्मी में अपने बचाव के साथ राहगीरों को ठंडा पानी पिलायें–मदन सुमित्रा सिंघल
Share this post: