फॉलो करें

छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने किया भूटानी मदिरा व लकड़ी को जब्त* ।

48 Views
कोकराझाड़ , 2 जून। सीमा चौकी दादगिरी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भारत-भूटान सीमा स्तंभ संख्या-169/5 से लगभग 20 मीटर भारत की ओर भारत-भूटान गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान भूटान से भारत की ओर आ रहे ट्रक (रजिस्ट्रेशन न. AS-25 FC-4702) को संदेहात्मक तौर पर रोक कर वाहन चालक से पूछ-ताछ व चेकिंग के दौरान पत्थर से भरे ट्रक में छिपा कर अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुये पकड़ा गया, तदोपरान्त संबंधित दस्तावेज मांगने पर वाहन चालक द्वारा किसी प्रकार के दस्तावेज चेकिंग टीम को प्रस्तुत करने में असफल रहा। जिस कारण शराब सहित ट्रक को जब्त किया गया। जब्त किये गये शराब व चालक सहित ट्रक को लैंड कस्टम ऑफिस हातीसार को अग्रिम कार्यवाही हेतू सूपुर्द कर दिया गया। वही दुसरी ओर सीमा चौकी टुकड़ाबस्ती व वन विभाग देवश्री की संयुक्त टीम के द्वारा भारत-भूटान पिलर संख्या-162/2 से लगभग 8 किलोमीटर भारत की ओर खुंटी नाकेदारा के जंगल क्षेत्र में रात्रि गस्ती के दौरान लगभग 700 सी०एफ०टी० लकड़ी अवैध रूप से तस्करो द्वारा कटी हुई जंगल में पाया गया, जिसे जब्त कर वन विभाग देवश्री को अग्रिम कार्यवाही हेतू सूपुर्द कर दिया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल