फॉलो करें

मवेशी बछड़े को बचाने में युवक की बाढ़ में डुबकर मौत।

66 Views

चंन्द्र शेखर ग्वाला बड़खोला २ जुन : मवेशी बछड़े को बचाने में युवक की बाढ़ में डुबकर मौत।।मवेशी को बचाने के प्रयास में १७  वर्षीय युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़खोला विधानसभा  के अंतर्गत बदरपुर मासिमपुर  गांव पंचायत के बदरपुर  गांव के स्वर्गीय मुकब्बिर अली लस्कर के पुत्र नजीर हुसैन लस्कर की बाढ़ के पानी से अपनी गाय का बछड़ा को बचाने की कोशिश के दौरान मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि बछड़े का जान बंच गई। स्थानीय लोग उसे बचाने की भरपूर प्रयास किया लेकिन उसे बंचा नहीं पाए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बड़खोला थाने को सूचित किया , सूचना पाकर बड़खोला थाने के द्वितीय पदाधिकारी नयन कुमार मौके पर पहुंचे और नजीर हुसैन की शव को पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। ज्ञात रहे कि नज़ीर हुसैन परिवार में अकेले कमाने वाले थे। वर्तमान में उसकी असहाय माँ बिल्कुल बेसहारा हो गई है।  गांव के लोगों ने सरकारी सहायता दिलाने के लिए बड़खोला क्षेत्र के विधायक मिस्बाहुल इस्लाम लश्कर से हस्तक्षेप की मांग की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल