59 Views
शिलचर- श्री नृसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के संरक्षण में सचिव विकास सारदा भंडारा संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल के नेतृत्व में भारी वर्षा के बीच 900 भक्तों को स्वादिष्ट भोजन खिलाया गया। धर्मपरायण बंदना बगङा के पचास वें जन्मदिन पर भंडारा आयोजित करने उनके पति नवीन बगङा जैन सपरिवार आकर गौपूजन किया। भंडारा में मदन सिंघल मोहिनी अग्रवाल माणिक पटवा देवराज शर्मा सांवरमल काबरा रामगोपाल बजाज गोरधन डागा सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की। उपस्थित भक्तों ने बंदना बगङा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए शिलचर के लोगों से इसी तरह जन्म दिन मनाने एवं गरीब लोगों को भोजन करवाने का निवेदन किया। बंदना नवीन बगङा परिवार ने नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल का आभार व्यक्त किया जिन्होंने बाढ के समय भी सारी व्यवस्था की।