जबलपुर. जबलपुर लोकसभा सीट के लिए काउंटिंग सुबह 8 बजे से जारी है. सबसे पहले डाक मतपत्र गिने गए. इसके बाद ईवीएम के वोट गिने जा रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे, कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव से लगभद 2 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में जिले की 8 विधानसभा में पड़े 11 लाख 65 हजार मतों की गिनती होना है. 18 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी. 19 मई को हुई वोटिंग में 61 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बदलाव की उम्मीद.
भाजपा प्रत्याशी ने डेढ़ लाख से अधिक की लीड बना ली है. कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव अभी भी मतगणना स्थल पर डटे हुए हैं. उनके साथ चंद कार्यकर्ता ही बैठे हैं. दिनेश यादव को अभी भी बदलाव की उम्मीद है.
बीजेपी को 2 लाख से ज्यादा मत
जबलपुर में बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे ने बढ़ी बढ़त बना ली है. उन्हें 238703 वोट मिले, वे 135167 से वोट से आगे हो गए हैं. दिनेश यादव को 103536 वोट मिले हैं.