फॉलो करें

Chhattisgarh: मतगणना में नोटा की धूम, 70000 से ज्यादा लोगों ने दबाया बटन

52 Views

रायपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजे आज यानी 4 जून दिन मंगलवार को वोट की काउंटिंग सुबह 8 बजे से जारी है. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस की किस्मत में कितनी सीटें आएंगी इसका परिणाम आज जारी हो जाएगा. रायपुर लोकसभा सीट से 38 उम्मीदवारों समेत छत्तीसगढ़ में 220 प्रत्याशियों के किस्मत का आज फैसला होगा.

सरगुजा सीट से नोटा को मिला बहुमत

छत्तीसगढ़ में भाजपा को भारी बहुमत मिल रहा है. सबसे ज्यादा बहुमत भाजपा को रायगढ़ लोकसभा सीट से मिला है. वहीं इस बार नोटा को भी अधिक बहुमत मिला है. आदिवासी क्षेत्र बस्तर लोकसभा सीट और कांकेर लोकसभा सीट से नोटा को अधिक बहुमत मिला है. बस्तर में 16465, कांकेर में 7291 लोगों नोटा को वोट दिया है. तो 11 सीटों पर सरगुजा और रायगढ़ में सबसे अधिक बहुमत मिला है. बिलासपुर में – 783, दुर्ग में- 2092, जांजगीर-चंपा में- 1817, कोरबा में- 2936, महासमुंद में- 1621, रायगढ़ में- 11072, रायपुर में- 1622, राजनांदगाव में- 4502, सरगुजा में- 17297 लोगों ने नोटा को मतदान किया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल