फॉलो करें

सपा की काजल निषाद लगातार पीछे चल रहीं, 20 राउंड की काउंटिंग पूरी हुई, बांसगांव से भाजपा के कमलेश पासवान 5470 वोटों से आगे हैं

34 Views

गोरखपुर, 4 जून। गोरखपुर में लोकसभा वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। भाजपा प्रत्याशी रवि किशन आगे हैं। सपा की काजल निषाद 64982 वोटों से पीछे हैं। 20 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। कुल 35 राउंड की गिनती होनी है। शहर विधानसभा के टेबल नम्बर 7 पर एक ईवीएम मशीन खराब हो गई है। वीवीपैट से मतगणना हुई।

मतगणना स्थल पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रविकिशन ने जीत का इशारा किया। यहां इस बार 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा सांसद और प्रत्याशी रवि किशन और सपा की प्रत्याशी काजल निषाद में टक्कर है।

20 वें राउंड की काउंटिंग में सपा की काजल निषाद से भाजपा के रविकिशन 64982 से आगे है l

बांसगांव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। भाजपा के कमलेश पासवान आगे हैं। कांग्रेस के सदल प्रसाद 5470 वोटों से पीछे हैं। 21 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। कुल 35 राउंड की काउंटिंग होनी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल