फॉलो करें

शेयर मार्केट में अमंगल: सेंसेक्स 4389 अंक गिरा, निफ्टी भी 1,379 अंक नीचे, निवेशकों के 38 लाख करोड़ डूबे

79 Views

मुंबई. लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन आज यानी, 4 जून को सेंसेक्स 4389 अंक या 5.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,079 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 1,379 अंक या 5.93 प्रतिशत की गिरावट रही, ये 21,884 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 शेयरों में तेजी रही. एनटीपीसी और एसबीआई के शेयरों में करीब 15 प्रतिशत की गिरावट रही. एलटी, पावर ग्रिड के शेयर 12 प्रतिशत से ज्यादा नीचे है. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में करीब 5.74 प्रतिशत की तेजी रही.

पीएसयू बैंक इंडेक्स 15 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस 11 प्रतिशत टूटा

बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 15.14 प्रतिशत टूटा है. ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 11.80त्न की गिरावट रही. निफ़्टी मेटल में 10.63 प्रतिशत और रियल्टी में 9.62 प्रतिशत की गिरावट रही. ऑटो सेक्टर भी 3.33 प्रतिशत नीचे बंद हुआ.

2020 में कोरोना के कारण 13.15 प्रतिशत टूटा था बाजार

23 मार्च 2020 के बाद ये बाजार की सबसे बड़ी गिरावट है. तब कोरोना के कारण बाजार 13.15 प्रतिशत टूटा था. 22 मार्च को सेंसेक्स 29,915 के स्तर पर था जो 23 मार्च को 3934 अंक गिरकर 25,981 के स्तर पर आ गया था.

रुझानों में एनडीए-इंडिया के बीच टक्कर इसलिए बाजार गिरा

लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर काउंटिंग जारी है. रुझानों में भाजपा बहुमत से दूर है. उसे 33 से ज्यादा सीटों का नुकसान दिख रहा है. 2019 में पार्टी को 302 सीटें मिली थीं. हालांकि, एनडीए की सरकार बनती दिख रही है.  बाजार को अनुमान था कि एनडीए भारी बहुमत से आएगी, लेकिन अभी रुझानों में टक्कर देखने को मिल रही है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल