दुमदुमा प्रेरणा भारती 8 जून : दुमदुमा के ई-रिक्शा एसोसिएशन ने आज पत्रकार सम्मेलन में दुमदुमा नगर पालिका के नीतियों पर नाराजगी जताते हुए दुमदुमा पौर सभा से ई-रिक्शा की समस्याओं का समाधान करने की मांग की।दुमदुमा के ई-रिक्शा एसोसिएशन ने शिकायत की है कि एक महीने से पार्किंग शुल्क दिये जाने के बावजूद नगर पालिका ने उन्हें पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई है इसके साथ ही उनसे डरा धमका कर पार्किंग शुल्क वसूलने का आरोप लगाया। नगर पालिका के अनुज्ञा पत्र के बिना शहर के बीचों बीच चलने वाले ई-रिक्शा पर कार्रवाई करने करने की मांग की। संस्था ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका के अनुमति बगैर चल रहे ई रिक्शा से शहर में ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है। संस्था ने यह भी कहा कि ई-रिक्शा का इस्तेमाल एकांश सरकारी नौकरी और बड़े व्यवसायी ई-रिक्शा खरीद कर किराए पर चलाए जाने से बेरोजगार लोगों को आत्मनिर्भर बनने का मौका गंवाना पड़ रहा है। संस्था ने ई-रिक्शा की सुविधा बेरोजगार युवको को प्रदान किए जाने की मांग की। दुमदुमा ई-रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष धरनु बोरा, संयुक्त सचिव बसंत बोरा और मनोज सोनवाल ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह सोमवार से अपना आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने के लिए मजबूर होंगे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 9, 2024
- 11:22 am
- No Comments
दुमदुमा ई-रिक्शा एसोसिएशन ने नगर सभा के प्रति जताया नाराजगी , विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी।
Share this post: