314 Views
हाउली के खान्दारपारा गांव में सड़क निर्माण को लेकर आपसी झड़प हो गया। इस झड़प में एक ही परिवार के कई लोग घायल हो गये। घटना के अनुसार भवानीपुर थानांतर्गत हाउली के पास खान्दार पारा गांव मे सड़क निर्माण का काम चल रहा था। निर्माणाधीन काम गाँव के ही सिद्दीक़ अली के घर तक आकर रुका हुआ था, क्योंकि आगे सड़क का काम का सिद्दीक़ अली के निजी जमीन से होकर गुजर रहा था। सिद्दीक़ अली काम को आगे बढ़ने से बाधा देते आ रहा था। इस विवाद को सिद्दीक़ अली और गांव के लोगो ने अपनी अपनी तरफ से थाने में एक रिपोर्ट भी दर्ज करवायें थे। इधर पुलिस भी आकर दोनों पक्षो में सुलह भी करा दी। परन्तु कल शाम अचानक गाँव के कुछ लोगों ने अचानक सिद्दीक़ अली के बास का घेरा तोडकर तीतर बितर कर दिया, इससे गाँव वालो और सिद्दीक़ अली के बीच कहा सुनी होते होते झडप का रूप ले लिया। इस झडप में सिद्दीक़ अली का परिवार बुरी तरह घायल हो गया। सभी घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस घटना का छानबीन कर रही है।