326 Views
कोकराझर 18 अप्रेल । कोविड 19 का सरकारी नियम पालन करते हुव्वे सूर्य उपासना का महापर्व चैयती छठ के अवसर पर पूरे देश के साथ कोकराझार जिले के कोकराझर , गोसाइगाव , गुरुफेला ओर फकिराग्राम सहित जिले के विभिन्न छठ पूजा घाटो के साथ कोकराझार ओर फकिराग्राम छठ पूजा घाट पर भक्तो ने इस महापर्व में आस्था में रखने वाले भक्तो के साथ व्रतधारियों ने डूबते हुये सूर्य की उपासना कर अर्घ्य दिया।कोकराझार छठ पूजा घाट पर छठ पूजा व्रतधारियों के हर शुविधा का ध्यान रहा गया है । इस मौके पर फकिराग्राम छठ पूजा समिति के अध्यक्ष चिनिराम दस सहित अन्य सदस्य भी फकिराग्राम छठ पूजा घाट में उपस्थित थे ।
गोपाल प्रसाद, कोकराझार