62 Views
शिलचर- तेरापंथ युवक परिषद सिलचर वर्ष 2023-24 की वार्षिक आम सभा का आयोजन स्थानीय जैन भवन में दिनांक 9.6.24 रविवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिदिन सुबह जैन भवन में सामायिक श्रावकों द्वारा नवकार मंत्र से हुआ तत्पश्चात अर्हम मंडल द्वारा विजय गीत का संगान हुआ तत्पश्चात श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन प्रमुख श्रावक श्री जेठमल मरोटी द्वारा किया गया तेयुप के मंत्री हेमंत छाजेड़ ने सभा का संचालन इस वर्ष समाज के दिवंगत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यवाही शुरू की अध्यक्ष अशोक मरोटी ने उपस्थित संपूर्ण समाज, उपस्थित तेयुप सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया एवं निरंतर ऊर्जा के साथ कार्यशील रहने की प्रेरणा दी। मंत्री हेमंत छाजेड़ ने परिषद के गत वर्ष के कार्यों की जानकारी मंत्री प्रतिवेदन में दी जिसे ॐ अर्हम की ध्वनि से पारित किया गया। तत्पश्चात परिषद के कोषाध्यक्ष दीपक रांका ने वार्षिक आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया सभी ने ध्वनिमत से पारित किया। तत्पश्चात सिलचर तेरापंथ समाज के मेधावी विद्यार्थियों जिन्होंने 10वीं 12वीं एवं डिग्री मैं अच्छे अंक प्राप्त किए उन्हें सम्मानित किया गया, ज्ञानशालों के शिक्षिकाओं एवं तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के विभिन्न आयामों के संयोजक और सेवा निवृत्त सदस्यों को सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष – II श्री जयंत चोपड़ा ने उपस्थित सब जनों का आभार व्यक्त किया चुनाव अधिकारी श्री सुरेंद्रजी बैद को मंच सौंपने के बाद उन्होंने वर्ष 2024-25 के लिए तेरापंथ युवक परिषद सिलचर के अध्यक्ष पद के लिए भरत दुग्गड़ को मनोनीत किया जिसे सबने ॐ अर्हम की ध्वनिमत से पारित किया। अध्यक्ष भरत दुग्गड़ ने मंत्री पद पर प्रियांक बैद को नियुक्त किया एवं कोषाध्यक्ष पद पर दीपक रांका को नियुक्त किया। संघ गान के साथ सभा का समापन किया गया। इस अवसर पर श्री बुधमल बैद, श्री मूलचंद जी बैद , श्री रत्न लाल मरोठी, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री नवरत्न चोपड़ा,तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती रेखा चौरडिया,TPF अध्यक्ष श्री प्रमोद पटावरी, और समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपना वक्तव्य रखा। जैन भवन में तेरापंथ समाज की अच्छी उपस्तिथि रही। मीडिया को यह जानकारी मंत्री हेमंत छाजेड़ द्वारा दी गई।