70 Views
गुवाहाटी, 11 जून । गुवाहाटी के वशिष्ठ थानांतर्गत जोराबाट पुलिस चौकी की टीम ने पशु तस्करी में शामिल दो तस्करों को 28 मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आज सुबह पुलिस चौकी क्षेत्र के जोराबाट क्रॉसिंग इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान दो पशु तस्कर सद्दाम हुसैन (29, उदालगुड़ी) और जलालुद्दीन (खरुपेटिया) को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर 28 मवेशियों को ट्रक (एएस-06बीसी-1538) में लादकर मेघालय के पशु बाजार तक ले जा रहे थे। पुलिस इस संबंध में पशु अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।