फॉलो करें

शब्दाक्षर’ संस्था ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती

23 Views
कोलकाता : रविवार की शाम शब्दाक्षर दक्षिण कोलकाता जिला समिति ने, खिदिरपुर के जोसेफ़ डे स्कूल, इकबालपुर लेन,कोलकाता-23 में एक राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कवि सम्मेलन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दया शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस साहित्यिक अनुष्ठान में प्रधान अतिथि के रूप में ‘शब्दाक्षर’ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव पश्चिम बंगाल कवि ‘मौसम’ व विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के सीतामढ़ी जिले से पधारे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी निशान्त सिंह ‘गुलशन’ मंचासीन थे। रचनाकारों ने वीर विभूति प्रखर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर उन्हीं पर केन्द्रित वीर रस की ओजपूर्ण एक से बढ़ कर एक कविताएं सुनाईं। कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘शब्दाक्षर’ रवि प्रताप सिंह ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटियाँ खानी स्वीकार किया, किन्तु स्वाभिमान को पराजित नहीं होने दिया, इसी लिए बाद में मुगलों ने भी उनकी वीरता का लोहा माना था। इस सरस काव्य-अनुष्ठान का संयोजन-संचालन ‘शब्दाक्षर’ जिला अध्यक्ष दक्षिण कोलकाता प्रदीप कुमार धानुक ने किया। स्वागत भाषण जिला संगठन मंत्री कवि अशेष ने दिया। शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक चले इस काव्य-कार्यक्रम में मंचासीन पदाधिकारियों के अतिरिक्त   शहर के नामचीन शायर सेराज खान ‘बातिश’,अय्याज़ खान, राम नारायण झा, सुधा मिश्रा द्विवेदी, कवि मौसम, सपना सेठ, प्रदीप कुमार धानुक, मंजू तिलक, वी अरुणा, अनुज कुमार ‘प्रेमी’, कालिका प्रसाद उपाध्याय ‘अशेष’, वीर बहादुर सिंह, दया शंकर मिश्र, रवि प्रताप सिंह, निशांत सिंह ‘गुलशन’, सागर शर्मा ‘आजाद’, ज़फ़र रायपुरी, नज़ीर राही व डॉ. शाहिद फ़रोगी, ने काव्य पाठ कर सभागार को गुंजायमान किया। शब्दाक्षर दक्षिण कोलकाता की साहित्य मंत्री व कार्यक्रम आयोजक प्रीति गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ काव्य-आयोजन का समापन हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल