49 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती, 11 जून : आगामी संभावित बाढ़ की परिस्थिति के दौरान तिनसुकिया जिले में आवश्यक खाद्य सामग्रियों की कोई कमी न हो यह सुनिश्चित करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग काफी तत्पर दिख रही है।जिला आयुक्त स्वप्निल पाल के निर्देश पर विगत कल दोपहर जिला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन हुआ।
तिनसुकिया अतिरिक्त जिला आयुक्त चिन्मय पाठक की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में जिले के खाद्य,आपूर्ति विभाग के अधिकारी,आवश्यक खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति में शामिल सभी व्यापारी, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी,रसोई गैस वितरक और पेट्रोल पंप मालिक,खाद्य सामग्री आपूर्ति में शामिल परिवहन संस्था,रेलवे विभाग के अधिकारी एवं अंतर्देशीय जल परिवहन के अधिकारी उपस्थित थे। इस सभा खाद्य,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रभारी उपनिदेशक बिरींची कुमार दत्ता ने सभा का उदेश्य व्यख्या कर बताया कि किसी भी आकस्मिक आपात स्थिति या बाढ़ के दौरान जिले में आवश्यक खाद्य सामग्रियों की कमी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करने के फैसले लिए जाने हेतु यह सभा बुलाई गई है।उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति का सहारा लेकर किसी भी कारण से कोई भी व्यापारी अवैध भंडारण के जैसे अनैतिक कार्य का सहारा लेकर कृत्रिम कमी पैदा न कर सके इसको लेकर उनको दैनिक स्टॉक और मूल्य सूची सुबह 10 बजे तक कार्यालय में जमा करनी होगी।सभा के दौरान धान और आटा मिलों के मालिकों से जिला आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार पशु चारा के लिए पर्याप्त चावल और गेहूं का भूसा रखने का भी आग्रह किया गया।सभा मे भारतीय खाद्य निगम के तरफ से पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री के भंडारन होने की बात बताई गई।सभा में तिनसुकिया चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि किसी भी परिस्थिति में खाद्य सामग्री की कमी नहीं होगी।वही पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी के मालिकों ने भी आश्वासन दिया कि वे किसी भी हालत में आपूर्ति की कमी नहीं होने देंगे। सभा में अतिरिक्त जिला आयुक्त ने रेलवे और अंतर्देशीय जल परिवहन अधिकारियों और खाद्य आपूर्तिकर्ताओं से भविष्य में उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने का अनुरोध किया और सभी के सहयोग की कामना की।