फॉलो करें

बरडुमसा पुलिस ने किया भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त।

41 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 12 जून :– तिनसुकिया जिला में पुलिस के लाख कोशिश के बाद भी ड्रग्स कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं । आए दिन पुलिस द्वारा ड्रग्स माफिया पर अंकुश लगा जाने के बाद भी गाहे-बगाहे ड्रग्स का कारोबार पुनः पनपने लगता है। असम अरुणाचल प्रदेश सीमा वर्ती इलाका बरडुमसा पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में ड्रग्स और नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बरडुमसा पुलिस भार प्राप्त थाना प्रभारी किरन दिहिंगिया के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने गुप्त सूचना पर बरडुमसा 2 नम्बर महंग गांव के निवासी दिलेश्वर मोरान के घर अभियान चलाया । इस अभियान के दौरान दिलेश्वर मोरान की पत्नी  को गिरफ्तार किया। उसके आवास  से कुल पांच पैकेट  59 ग्राम ड्रग्स जब्त किया। जब्त ड्रग्स की कीमत प्रायः 1.50 लाख बताई जा रही है । गिरफ्तार महिला  से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक और अभियान चलाया।मार्घेरिटा महकमा पुलिस अधिकारी सम्भावी मिश्रा , बरडुमसा थानाधिकारी किरन दिहिंगिया , एस आई जितुपन दत्त ,जयन्त कलिता के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में दुमदुमा नाहरनी से छः पैकेट ड्रग्स और 127440 रुपए सहित एक ड्रग्स माफिया को पकड़ा ।  पकड़े गए ड्रग्स  कारोबारी बड़हापजान का दीपक सोनोवाल है । बरडुमसा पुलिस ने दोनों ड्रग्स माफिया से कुल 130 ग्राम ड्रग्स जब्त किया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल