79 Views
शिलचर 12 जून : एकल अभियान दक्षिण पूर्वोत्तर संभाग के संभागीय नैपुण्य वर्ग गतः 9 जुलाई-2024 को शिलचर स्थित बिधान मेंशन कार्यालय में द्वीप प्रज्वलन कर वर्ग का शुभारंभ किया गया। दक्षिण पूर्व प्रांन्त के संघचालक ज्योत्स्नामय चक्रवर्ती तथा अन्यान्य समिति पदाधिकारी तथा वरिष्ठ कार्यकर्त्ता गण उपस्थित थें।यह वर्ग 9- 11 जुलाई तीन दिन तक चलेगा। इसमे अपेक्षित कार्यकर्ता अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमुख, अंचल खेल कुद एवं शारीरिक प्रमुख तथा संभाग टोली कार्यकर्ता शिक्षार्थी के रूप मे रहेगें। एकल अभियान प्राथमिक शिक्षा के विषय पर यह प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन होता रहता है। केंद्र तथा प्रभाग के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। उद्घाटन सत्र मे उपस्थित रहें केन्द्रीय सह प्रशिक्षण प्रमुख सनत कुमार जी, संभाग शिक्षा समिति प्रभारी सोमनाथ देव, सह प्रभारी सुर्य कुमार शर्मा , बिश्व हिन्दु परिषद दक्षिण पूर्व ़प्रांत संगठन मन्त्री दिलीप देव, वनबन्धु परिषद शिलचर चैप्टर सचिव प्रमोद शर्मा, बराक घाटी चाय युवा मंच के सचिव विश्वजीत कोईरी, सिलचर चैप्टर महिला समिति पेट्रोन श्रीमती सुन्दरी देवी पटवा, संस्कृत भारती दक्षिण असम प्रांन्त के मन्त्री गौतम चक्रबर्ती, शिक्षक देवाशीष कानु , तथा संभाग टोली के सभी सेवाव्रती कार्यकर्ता उपस्थित थें। दिनांक 11 /06/2024 को इस नैपुण्य वर्ग का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें उपस्थित रहें दक्षिण पूर्व प्रांन्त के प्रांन्त प्रचारक गौरांग रायजी, केन्द्रीय सह प्रशिक्षण प्रमुख सनत कुमार जी. संभाग अध्यक्ष मा:राजीव दत्तजी, मा:सुर्य कुमार शर्मा तथा संभाग के प्रमुख कार्यकर्ता गण एंव शिलचर चैप्टर महिला समिति के प्रमुख पदाधिकारी गन उपस्थित रह कर कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन किया।