फॉलो करें

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हराकर सुपर 8 में पहुंची

32 Views

नई दिल्ली. टी20 विश्व कप 2024 का 26वां मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड (West Indies vs New Zealand) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 13 रन  से शानदार जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन वो 136 रन पर ही ढेर हो गए. जीत के बाद वेस्टइंडीज ने सुपर 8 में जगह बना ली है. इससे पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सुपर 8 में पहुंच चुकी है. हार के बाद न्यूजीलैंड पर बाहर होने का खतरा मडरा रहा है.

पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग करने उतरे ब्रैंडन किंग औऱ जॉन्सन चार्ल्स फ्लॉप रहे. किंग ने 12 गेंदों में 9 रन बनाए तो वहीं, चार्ल्स 0 पर ही आउट हो गए. इसके अलावा निकलस पूरन ने 17, रोस्टन चेज ने 0, रोवमेन पॉवेल ने 1, आंद्रे रसेल ने 14 तो वहीं, अकील हौसेन भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वेस्टइंडीज के लिए शानदार पारी एकमात्र खिलाड़ी शेरफन रदरफोर्ड ने खेली.

एक समय ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम 100 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शेन रदरफोर्ड ने वेस्टइंडीज के लिए शानदार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 149 रन तक पहुंचाया. उन्होंने 39 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 छ्क्के और 2 चौके लगाए. स्ट्राइक रेट 174 के आस पास का रहा. न्यूजीलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करेत हुए ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट अपने नाम किए. टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए.

अब चेज करने की बारी न्यूजीलैंड की आई. न्यूजीलैंड के ओपनर डेवॉन कॉन्वे इस मुकाबले में फ्लॉप रहे. वह 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. उनके साथ उतरे फिन एलन अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे थे. लेकिन 26 रन पर रसेल को कैच देकर वह अपना विकेट दे बैठे. ग्लेन फिलिप्स ने 40 रन की अच्छी पारी खेली. लेकिन मैच को आगे नहीं ले जा सके. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम 136 रन ही बना सकी.

न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप से बाहर हो सकती है. वह 2 में से दोनों मैच गंवा चुके हैं. उनके खाते में एक भी प्वाइंट नहीं हैं. ग्रुप सी में अफगानिस्तान के पास पहले से 4 अंक हैं और उनका नेट रन भी प्लस में है. अगर अफगानिस्तान बचे हुए एक भी मैच जीत लेती है तो वह सुपर 8 में पहुंच जाएंगे. ऐसे में न्यूजीलैंड का सपना टूट जाएगा. अगर अफगानिस्तान दोनों मैच नहीं जीतता है तो न्यूजीलैंड को बचे हुए दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे. जो उनके लिए कठिन साबित होगा.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल