48 Views
इंफाल, 13 जून। मणिपुर के जिरीबाम में सेना समेत सुरक्षाबलों की व्यापक तैनाती के बावजूद उपद्रवियों ने पांच दुकानों में आग लगा दी। जिरीबाम जिले में बीते सप्ताह भड़की हिंसा अभी जारी है।
मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जिरीबाम थाना क्षेत्र के नागाबस्ती में बदमाशों ने पांच व्यापारिक प्रतिष्ठानों को आग के हवाले कर दिया गया। जिसमें व्यापारिक प्रतिष्ठानों को काफी नुकसान पहुंचा है। सन्नाटे का फायदा उठाते हुए उपद्रवियों ने आग लगा दी। इस आगजनी में कोई घायल नहीं हुआ।
उल्लेखनीय है कि 6 जून को कछार जिले की सीमा से लगे जिरीबाम जिले में उपद्रवियों ने एक मैतेई मणिपुरी व्यापारी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। अबतक शांत रहे जिरीबाम में इसके बाद से मैतेई और कूकी के बीच हिंसा प्रति हिंसा शुरू हो गई है।