393 Views
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज करवाई है कि असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन कांसिल के चेयरमैन डा दयानंद बरगोहांई ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि असम में रहना है तो असमिया सीखनी होगी वरना असम से अलग हो जाना चाहिए.
यह बराकवाशियों के लिए अपमान जनक तथा दूर्भाग्य पूर्ण है यहाँ अनेक भाषा के लोग रहते हैं इसलिए ऐसे बयान दो भाषा के लोगों के लिए दुराव पैदा करने के लिए पर्याप्त है्आशा है आप तत्काल कार्यवाही करेंगे.
कछार जिला कांग्रेस समिति के प्रवक्ता ज्योतिरिंद्र दे ने उक्त खबर प्रेषित की.