दुमदुमा प्रेरणा भारती 17 जून : तिनसुकिया जिले के तालाप पुलिस स्टेशन के अंतर्गत डांगरी चाय बागान के मुर्गिकोना लाइन में कल हुई हत्याकांड से जुड़े आरोपी को स्थानीय लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार साधारण बात को लेकर दो पङोसी के बीच झगड़ा ने इतना तूल पकड़ा की एक व्यक्ति की जान चली गई । यह घटना तब हुई जब बागान के मुर्गिकाना लाइन के 35 वर्षीय लेरहा मुङा का अपने पड़ोसी सुनील कर्मकार के साथ साधारण से बात को लेकर वाद विवाद हो गया और झगड़े में गुस्साए लेरहा मुङा ने एक काठ के टुकड़े से 45 वर्षीय सुनील कर्मकार के सर पर वार कर दिया। लेरहा मुङा के इस हमले में सुनील कर्मकार की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से हतप्रभ हुए स्थानीय लोगों ने हत्यारे को पकड़ कर रखा तथा पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने लेरहा मुङा को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 18, 2024
- 11:37 am
- No Comments
डांगरी चाय बागान में हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया।
Share this post: