31 Views
असम (गौहाटी)- गौहाटी शहर की श्री मारवाड़ी हिन्दी पुस्तकालय ने स्व.ज्योति प्रसाद अगरवाला के जन्म दिवस पर दिनांक 17.06.2024 के शुभ दिन”ज्योति की आलोक यात्रा”के नाम से अपने सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त सभा में हिंदी और असमिया समाज के जाने माने विशिष्ठ लोगों के वक्तव्य के अलावा गौहाटी के श्री संदीप जी चमड़िया,जो पेशे से वकील हैं,ने ज्योति संगीत प्रस्तुत कर पूर्ण सभा को मोह लिया।आदरणीय अनिल बोरा जी ने तो ज्योति बाबू की कलाओं का जो वर्णन सभा के समक्ष रखा वह वर्णन अभूतपूर्व था एवं कहें तो ज्योति बाबू की कलाओं की हर विधा पर यह वर्णन अपने आप में किसी ग्रंथ से कम नहीं था। उल्लेखनीय है कि.. डिब्रूगढ़ के मुरारी केडिया द्वारा लिखित पुस्तक “महापुरूष गुरु श्रीमंत शंकर देव”नामक पुस्तक का विमोचन भी इस अवसर पर किया गया।