35 Views
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 18 जून, संदीप अग्रवाल
देश के अन्य स्थानों के साथ डिब्रूगढ़ में भी माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति दिवस ” महेश नवमी ” का त्यौहार दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ श्रद्धा – भक्तिभाव तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | पहले दिन 15 जून ( ज्येष्ठ शुक्ल नवमी ) के दिन समाज द्वारा शहर के चिरिंग चापरी स्थित प्राचीन गौशाला के शिव मंदिर में भगवान शिव ( महेश ) की पूजा अर्चना तथा शिवाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमें समाज के वरिष्ठ सदस्य शिव रतन जी भट्टर तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लीला देवी भट्टर ने यजमान स्वरूप अंश ग्रहण किया | डिब्रूगढ़ के पंडित महेश शर्मा तथा उनके सहयोगी पंडित जी ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना तथा अभिषेक का कार्य संपन्न करवाया | मौके पर समाज के अनेक सदस्य तथा मातृशक्ति उपस्थित थी | उसके बाद समाज द्वारा गौशाला की सभी गायों हेतु एक समय का भोजन ” गौ पुरी ” की व्यवस्था भी की गई | उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने हाथों से गायों को भोजन करवाकर गौ सेवा का पुण्य फल प्राप्त किया | कार्यक्रम के दूसरे दिन ” माहेश्वरी युवा संगठन ” के नेतृत्व में युवाओं में खेलों के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर के थाना चराली, खलिहामारी अंचल में जुडियो शॉपिंग मॉल के ऊपर ” टर्फ क्रिकेट / बॉक्स क्रिकेट ” का आयोजन बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया | जिसमें समाज के छोटे बच्चों से लेकर हर उम्र के युवा तथा अन्य सदस्यों ने भाग लेकर खेल का आनंद उठाया | सभी युवा साथियों द्वारा क्रिकेट टीम बनाकर खेलना, सबको बहुत अच्छा लगा , सबने खूब एंजॉय किया | समाज के सलाहकार सदस्य विजय दमानी ने इस क्रिकेट मैच में अंपायर की भूमिका को बखूबी निभाया | उक्त अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों सहित महिला सदस्य भी उपस्थित थी | शाम के वक्त शहर के ए . टी.रोड स्थित लायंस के.के.सहरीया आई हॉस्पिटल के प्रेक्षागृह में समाज द्वारा समाज मिलन का आयोजन किया गया | माहेश्वरी महिला संगठन , डिब्रूगढ़ के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | जिसका उद्घाटन समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा भगवान महेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवल्लन करके किया गया | छोटे बच्चों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई | समाज की युवा बेटियों द्वारा भगवान महेश की वंदना प्रस्तुत की गई | नन्ही बालिका नव्या महेश्वरी द्वारा धार्मिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई | माहेश्वरी समाज की बहुओं द्वारा राजस्थानी तथा धार्मिक नृत्य ( महेश्वरी ग्रुप डांस ) की मनमोहक प्रस्तुति दी गई | छोटे छोटे बच्चों ने विभिन्न भगवानों की वेशभूषा धारण कर फैंसी ड्रेस प्रतिगियोता में भाग लिया |समाज के बच्चों ने वर्तमान समय में सोशल मीडिया से होने वाले दुष्प्रभाव से सभी को अवगत कराने के लिए एक संदेशप्रद नाटक का प्रदर्शन कर सबकी वाह वाही बटोरी | कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल का भी आयोजकों द्वारा फूलाम गमछे से अभिनंदन किया गया | भगवान शिव ( महेश ) से संबंधित सवालों से एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया | साथ ही समाज के मेधावी बच्चों जिन्होंने अपनी स्कूलों की परीक्षाओं में 80 % ( प्रतिशत ) से भी अधिक अंक लेकर सफलता अर्जित की , उनको भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया | बॉक्स क्रिकेट में विजेता तथा उपविजेता टीम को भी पुरस्कार प्रदान किया गया | सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन युवा संगठन के सचिव प्रदीप महेश्वरी , माहेश्वरी महिला संगठन की सचिव अंजू मुंदड़ा तथा उपाध्यक्ष बबिता दमानी ने बहुत ही खूबसूरती से किया | उक्त दो दिवसीय महेश नवमी कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी की सहभागिता हेतु समाज के वरिष्ठ सदस्य जेठमल बंग , समाज के अध्यक्ष राजकुमार दमानी, सचिव जयप्रकाश हेडा, युवा संगठन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार दमानी, सचिव प्रदीप महेश्वरी तथा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शशि दमानी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया |