फॉलो करें

पंजाब में उपभोक्ताओं को लगा झटका, महंगी हुई बिजली, इस दिन से लागू होंगे नए रेट

25 Views

चंडीगढ़. पंजाब के लोगों को बड़ा झटका लगा है. पंजाब सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 16 जून से लागू होंगी. नई दरों के अनुसार, 7 किलोवाट तक के घरेलू खपतकारों को 300 यूनिट के ऊपर बिजली खपत करने पर प्रति यूनिट 10 से 12 पैसे ज्यादा भुगतान करना होगा.

वहीं, 7 किलोवाट से 100 किलोवाट तक बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. 16 जून से किसानों को भी बिजली महंगी मिलेगी. ट्यूबवेल कनेक्शनों की दरों में 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. पंजाब की इंडस्ट्री के लिए भी बिजली दरों में 15 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाए गए हैं. बढ़ी हुई दरें 16 जून 2024 से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेंगी.

आपको बता दें कि पंजाब में हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है. हालांकि, अगर इससे एक यूनिट भी अधिक बिजली की खपत होती है तो बिल का भुगतान करना होगा. अगर ऐसा हुआ तो उपभोक्ता को बढ़ा हुआ बिजली बिल चुकाना होगा.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल