60 Views
नई दिल्ली, 19 जून । शेयर बाजार ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया । हफ्ते के तीसरे दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 280 अंक उछलकर 77,581 का स्तर छुआ। फिलहाल सेंसेक्स 74.23 अंक यानी 0.096 फीसदी की बढ़त के साथ 77,375.37 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है।
निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में 73 अंक की बढ़त के साथ 23,630 का स्तर छुआ। फिलहाल निफ्टी 11.70 अंक यानी 0.050 फीसदी की बढ़त के साथ 23,569.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे एक दिन पहले 18 जून को भी शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया था। बीएसई का सेंसेक्स 308.37 अंक यानी 0.40 फीसदी उछलकर 77,301.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 92.30 अंक यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 23,557.90 के स्तर पर बंद हुआ था।