48 Views
डिब्रूगढ़ ( असम ) , 19 जून, संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ की धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर डिब्रूगढ़ के शांतिपाडा स्थित श्री श्याम धाम के बाहर राहगीरों को जूस, पानी , आम आदि प्रदान किए गए | सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया | ज्ञात हो कि निर्जला एकादशी पर जल के दान का विशेष महत्व होता है | संस्था द्वारा इससे पहले भी बैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन भी श्री श्याम धाम के बाहर ऐसे ही जूस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | निर्जला एकादशी के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में डिब्रूगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के डिप्टी मेयर उज्ज्वल फुकन भी सपत्नीक बाबा श्री श्याम के दरबार में पहुंचे और माथा टेका , साथ ही उन्होंने जूस वितरण कार्यक्रम में भी अपना सहयोग प्रदान किया | श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से उक्त कार्यक्रम में सदस्य क्रमशः सुभाष गाड़ोदिया, अरुण मालानी, संदीप अग्रवाल , कैलाश अग्रवाल ( गिनोडीया) , अनिल अग्रवाल , ममता अग्रवाल , श्यामभक्त अशोक मोर , डोली मोर सहित अन्य श्याम भक्तों उपस्थित रहकर अपनी सेवा प्रदान की | श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा जूस वितरण कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया |