फॉलो करें

मारवाड़ी युवा मंच ने दुमदूमा में पृथ्वी दिवस मनाया

408 Views
दुमदूमा: धरती पल पल जल रही है। हम विनाश की ओर बढ़ रहें हैं। 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया गया। बच्चों के मध्य जागरुकता फैलाने हेतु मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा ने एक प्रतियोगिता रखी ‘बेस्ट आउट ओफ वेस्ट ‘ . बच्चों को पृथ्वी को बचाने हेतु कुछ बनाने का विषय दिया गया। कोरोना काल को नजर में रख क्राफ्ट घर पर ही बनाना था। दुमदुमा मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में छोटा सा कार्यक्रम रखा गया। जिसका संचालन अलका मोदी ने किया। प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया। जूनियर बच्चों में दर्श चमड़िया ने प्रथम स्थान और रिशिक बंसल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सिनियर बच्चों में नकुल अग्रवाल ने पहला और निकिता बंसल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ऋचा अग्रवाल और अलका मोदी ने निर्णायक की भूमिका अदा की। अंत में अध्यक्ष शालिनी शारडा ने विजयी बच्चों को विषय पर कुछ कहने को कहा। सचिव संतोष जाजू ने पूरे कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई और कहा आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल