फॉलो करें

World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराया

21 Views

नई दिल्ली. सेंट लूसिया में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हरा दिया. इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में एक कदम रख लिया है. साउथ अफ्रीका की टूर्नामेंट में ये लगातार छठी जीत है. टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. वहीं सुपर-8 का पहला मैच जीतने वाली इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मैच में हर हाल में अमेरिका को हराना होगा.

साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच की शुरुआत बड़ी उतार-चढ़ाव भरी रही. एक तरफ क्विंटन डिकॉक (65) ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग की तो दूसरी ओर उनके साथी ओपनर रीजा हेंड्रिक्स एक-एक शॉट के लिए संघर्ष करते रहे. डिकॉक ने तो सिर्फ 22 गेंदों में ही इस वर्ल्ड कप का संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक जमाया लेकिन दूसरी ओर रीजा 25 गेंदों में सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बावजूद साउथ अफ्रीका ने 10 ओवरों में 86 रन बना लिए थे.

बस इसके बाद जॉस बटलर के एक बेहतरीन कैच और सटीक रन आउट ने साउथ अफ्रीका पर लगाम कस दी. इस दौरान मोईन अली और आदिल रशीद की स्पिन जोड़ी ने इंग्लैंड को मुकाबले में बनाए रखा. हालांकि डेविड मिलर ने एक अच्छी पारी खेली और सिर्फ 28 गेंदों में 43 रन बनाकर टीम को 163 रन के मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाया. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 40 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.

वेस्टइंडीज के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलकर इंग्लैंड को आसान जीत दिलाने वाले ओपनर फिल सॉल्ट इस बार भी कुछ ऐसा ही करने के मूड में लग रहे थे लेकिन कगिसो रबाडा (2/32) की बॉल पर रीजा हेंड्रिक्स ने जबरदस्त कैच लेकर उन्हें लौटा दिया. इसके बाद तो रबाडा समेत साउथ अफ्रीकी बॉलर्स ने जॉनी बेयरस्टो और जॉस बटलर को बांध दिया. 11वें ओवर तक इंग्लैंड ने 61 रन पर ही बेयरस्टो, बटलर और मोईन अली के विकेट गंवा दिए थे और टीम संघर्ष कर रही थी. बेयरस्टो और बटलर को केशव महाराज (2/25) ने आउट किया. यहां से लियम लिविंगस्टन और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए एक अच्छी साझेदारी की.

दोनों ने इंग्लैंड को मुकाबले में वापसी कराई और जीत के करीब ले जाते हुए दिख रहे थे. 17वें ओवर में लिविंगस्टन ने बार्टमन के ओवर में 17 रन कूटे, जबकि 4 रन हैरी ब्रूक को भी मिले और इससे इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें बढ़ने लगीं. आखिरी 3 ओवरों में सिर्फ 25 रन चाहिए थे लेकिन 18वें ओवर में रबाडा ने लिविंगस्टन (33) का विकेट हासिल कर लिया और सिर्फ 4 रन दिए. फिर 19वें ओवर में मार्को यानसन ने 7 रन ही दिए और आखिरी 6 गेंदों में 14 रन की जरूरत थी. एनरिक नॉर्खिया की पहली गेंद पर ब्रूक (53) आउट हो गए और फिर अगली 5 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर इंग्लैंड 156 रन तक ही पहुंच सकी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल