396 Views
मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटन्स ने सिलचर के ट्रैफिक इंचार्ज का, उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए, सम्मानित किया एवं उन्हें 2000 मास्क भेंट किये, जिनका वितरण आम जनता में किया गयाl साथ ही मास्क की उपयोगिता एवं जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए रोड शो व्हीकल के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है जिसमे बिना मास्क वालों को मास्क भी दिए जाएंगे।बैंक, सरकारी दफ्तरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठान में भी पोस्टर लगाने का कार्य चल रहा है जिससे जनता में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता बढ़े और कोविड से हमारा क्षेत्र जल्द ही मुक्त हो सके।
ईशान पटवा संयोजक कोविद अवार्नेश डृराइव मारवाड़ी युवा मंच शिलचर टिइटंस सहित सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया तथा कहा कि कोराना महामारी के समय मंच हर समय सेवा के लिए तैयार रहेगा.