फॉलो करें

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात आज

31 Views

नई दिल्ली, 22 जून । भारत के दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगी। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच रेल, एनर्जी, कनेक्टिविटी, कारोबार समेत तीस्ता जल बंटवारे के मास्टर प्लान पर भी बातचीत की संभावना है।

शेख हसीना का आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात कार्यक्रम है। इससे पहले शेख हसीना अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को दिल्ली पहुंची। विदेशमंत्री एस जयशंकर ने पिछली शाम बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

नई सरकार के गठन के बाद यह किसी विदेशी नेता की पहली द्विपक्षीय राजकीय यात्रा है। शेख हसीना का ये 15 दिनों के भीतर दूसरा भारत दौरा है। इसके पहले हसीना 9 जून को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने नेबर फर्स्ट नीति के तहत बांग्लादेश के साथ रिश्तों को हमेशा खास अहमियत दी है। पिछले साल जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। खास बात यह है कि जी-20 सम्मेलन में अतिथि के रूप में आमंत्रित 9 देशों में बांग्लादेश इकलौता दक्षिण एशियाई देश था।

भारत के लिए बांग्लादेश सामरिक तौर पर भी काफी अहमियत रखता है। भारत दौरे के बाद शेख हसीना के चीन जाने का कार्यक्रम है। इसे देखते हुए उनके भारत दौरे के मायने निकाले जा रहे हैं। बांग्लादेश साउथ एशिया में भारत का बड़ा ट्रेड पार्टनर भी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल